Skip to main content

यूकॉस्ट एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाईथौल, टिहरी  के बीच एम.ओ.यू. ‘मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग’ पर किए गए हस्ताक्षर

आज दिनांक 10  अगस्त 2023  को  यूकॉस्ट एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाईथौल, टिहरी  के बीच एम.ओ.यू. ‘मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग’ पर हस्ताक्षर किए गए। यूकॉस्ट की ओर से प्रो दुर्गेश पंत महानिदेशक व श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की ओर से प्रो एन के जोशी, कुलपति ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। 

महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो दुर्गेश पंत  ने कहा कि इस समझौते से राज्य सशक्त उत्तराखण्ड की ओर अग्रसर होगा साथ ही साथ इसका लाभ राज्य के विद्यार्थियों शोधार्थियों वैज्ञानिकों एवं आम जनमानस को मिलेगा।  इस समझौते द्वारा शोध एवं अनुसन्धान , सतत एवं समग्र विकास, पलायन रोकने हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका सम्बन्धित कार्यक्रम, बौद्धिक एवं मानव संसाधन विकास, आपदा  एवं भू स्खलन न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन, बौद्धिक सम्पदा अधिकार, स्टार्ट अप, रोजगार परक कार्यक्रम, स्वच्छ अक्षय एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण , पारिस्थितिक पर्यटन, विज्ञान लोकव्यापीकरण जैसे विषयों पर बल दिया जायेगा।  इस अवसर पर महानिदेशक यूकॉस्ट ने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में शीघ्र ही पेटेंट इनफार्मेशन सेंटर खोला जायेगा। 


श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन.के. जोशी ने इस अवसर पर कहा कि इस समझौते से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को यूकॉस्ट की वैज्ञानिक गतिविधियों का लाभ मिलेगा एवं विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों, संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं यूकॉस्ट परिसर में स्थित विज्ञान धाम का भ्रमण करेंगे जिससे प्रदेश में वैज्ञानिक चेतना जागृत होगी। 

इस अवसर पर परिषद् की ओर से अमित पोखरियाल, डॉ जगबीर असवाल, मनोज कनियाल, संतोष रावत, सुरेंद्र मनराल एवं विश्वविद्यालय की ओर से डॉ गुलशन ढींगरा उपस्थित थे

Add new comment

Restricted HTML

  • You can align images (data-align="center"), but also videos, blockquotes, and so on.
  • You can caption images (data-caption="Text"), but also videos, blockquotes, and so on.