Skip to main content

यूकास्ट परिसर में  उत्तराखण्ड बोर्ड के टापर्स को किया गया म्मानित

पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए मंथन वेलफेयर सोसाइटी की सचिव श्रीमती पूजा पोखरियाल ने छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव महोदया ने बच्चों की प्रगति में उनके माता-पिता की भूमिका की भी सराहना की। समाज और देश का भविष्य आप पर निर्भर करता है। कल के भारत की कल्पना आपकी आँखों में है। उन्होंने  कहा कि शिक्षा और ज्ञान न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को बेहतर बनाते हैं, बल्कि यह हमें आध्यात्मिक भी बनाते हैं। इस अवसर पर श्रीमती पूजा पोखरियाल जी ने सभी शिक्षकों को समाज को प्रतिभाशाली और सक्षम छात्र प्रदान करने के उनके प्रयासों के लिए बधाई दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव महोदया ने प्रो. दुर्गेश पंत, महानिदेशक यूकास्ट को विशेष धन्यवाद दिया। प्रो. पंत जी ने बच्चों को प्रेरित किया उन्होंने कहा की जीवन में सफल होना एक अच्छा छात्र होने के जैसा सरल है। आपको बस ध्यान देना, कड़ी मेहनत करना और इसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है। इस कार्यक्रम में प्रो सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय, डा. कलाचन्द सैन, निदेशक, वाडिया संस्थान, डा. आर.पी. सिंह, निदेशक आई. आई. आर.एस, डॉ. हरेन्द्र सिंह बिष्ट, निदेशक सी. एस. आई. आर-आई.आई. पी. देहरादून, ओहो रेडियो के संस्थापक आरजे काव्य जी, सभी ने अपना कीमती समय इस कार्यक्रम को दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं। इस कार्यक्रम में कुसुमकांता फाउन्डेशन संस्था की अध्यक्ष सुश्री विदुषी निशंक जी और सुश्री शिवानी जी की भी सहभागिता रही।

Add new comment

Restricted HTML

  • You can align images (data-align="center"), but also videos, blockquotes, and so on.
  • You can caption images (data-caption="Text"), but also videos, blockquotes, and so on.