Inauguration of Digital Studio at UCOST, Vigyan Dham, Dehradun
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅंस्ट), देहरादून में आज दिनांक 26 जून 2023 को माननीय पूर्व राज्यपाल (महाराष्ट्र) एवं पूर्व मुख्यमंत्री (उत्तराखण्ड) श्री भगत सिंह कोश्यारी जी द्वारा यूकाॅस्ट में प्रथम नवनिर्मित विज्ञान जनसंवाद-संचार प्रकोष्ठ सेल का लोर्कापण किया गया। उन्होंने कहा कि इससे विज्ञान की आवाज को जन जन तक पहुॅचाने में मदद मिलेगी, साथ ही उनकी अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य में ग्रामीण विकास की रूपरेखा एवं कार्ययोजना तैयार करने हेतु 'पं. दीन दयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम' की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यूकाॅस्ट द्वारा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से निरन्तर कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि पद्मश्री डाॅ. महेश शर्मा जी ने कहा कि यूकाॅस्ट की टी.आर.सी एवं विज्ञान ग्राम संकुल राज्य में पलायन की समस्या को कम करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। कार्यकम के मुख्य अतिथि माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी द्वारा कहा गया कि यूकाॅस्ट के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में विज्ञान ग्राम संकुलों एवं टी.आर.सी. के माध्यम से ग्रामीण समुदाय की आजीविका में सुधार किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 पीयूष जोशी वरि0 वैज्ञानिक अधिकारी यूकॉस्ट द्वारा किया गया तथा परियोजना के माध्यम से किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 80 किसानों , यूकाॅस्ट के समस्त वैज्ञानिक एवं अधिकारी, विभिन्न संस्थाओ से आये विशेषज्ञों, संकुलों, टी.आर सी. एवं एन.जी.ओ. के प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।